हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंत्रियों के महंगाई भत्ते पर खट्टर सरकार के साथ दिखे कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा - bb batra inflation allowance

रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सरकार द्वारा बढ़ाए गए मंत्रियों के भत्ते पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकार के इस फैसले को ठीक करार दिया है. उनका मानना है कि मंत्री और विधायकों को उचित महंगाई भत्ता मिलना जरूरी है.

रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा

By

Published : Nov 19, 2019, 5:56 PM IST

रोहतक:कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा का मंत्रियों के बढ़े भत्तों को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि भत्ते बढ़ाना सरकार का काम है और जरूरत के हिसाब से सरकार को भत्ते बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा ये भी ध्यान रखना चाहिए कि मंत्रियों को दिए जाने वाला भत्ता ज्यादा न बढ़ाया जाए.

उन्होंने ये भी कहा कि चंडीगढ़ में मकान महंगे हैं, इसलिए सरकार महंगाई भत्ता बढ़ा रही है. उनका कहना है कि ये हो सकता है कि मंत्रियों को 50 हजार रुपये में मकान न मिलता हो. इसलिए सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया हो.

मंत्रियों के महंगाई भत्ते पर कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा सरकार के साथ, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट का बड़ा फैसला, लोगों को मिला शराब के ठेके बंद करने का अधिकार

उन्होंने हारे हुए नेताओं को सरकार में पद देने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़े और कद्दावर नेताओं को ये जिम्मेदारी देनी चाहिए, क्योंति हार और जीत का ये मतलब नहीं होता कि अब उन्हें पद नहीं देना चाहिए.

सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 18 नवंबर को बैठक कर मंत्रियों को मकान भत्ता 50 हजार रुपये से बढ़ा कर 80 हजार रुपये कर दिया है और यही नहीं 20 हजार रुपये बिजली भत्ता भी दिया जाएगा.

'विज हमेशा एक्शन में दिखते हैं'

बीबी बत्रा ने विज के एक्शन मोड में आने के सवाल पर कहा की अनिल विज हमेशा एक्शन मोड में रहते हैं, लेकिन कानून व्यवस्था को दुरुस्त करके दिखाना जरूरी है. प्रदेश में कांग्रेस को 31 सीट मिलने पर बीबी बत्रा ने माना की भाजपा के 75 पार के नारे के कारण कांग्रेस हारी है. उन्होंने कहा हमारी 4 सीटें और आ सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details