रोहतक:कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा का मंत्रियों के बढ़े भत्तों को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि भत्ते बढ़ाना सरकार का काम है और जरूरत के हिसाब से सरकार को भत्ते बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा ये भी ध्यान रखना चाहिए कि मंत्रियों को दिए जाने वाला भत्ता ज्यादा न बढ़ाया जाए.
उन्होंने ये भी कहा कि चंडीगढ़ में मकान महंगे हैं, इसलिए सरकार महंगाई भत्ता बढ़ा रही है. उनका कहना है कि ये हो सकता है कि मंत्रियों को 50 हजार रुपये में मकान न मिलता हो. इसलिए सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया हो.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट का बड़ा फैसला, लोगों को मिला शराब के ठेके बंद करने का अधिकार
उन्होंने हारे हुए नेताओं को सरकार में पद देने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़े और कद्दावर नेताओं को ये जिम्मेदारी देनी चाहिए, क्योंति हार और जीत का ये मतलब नहीं होता कि अब उन्हें पद नहीं देना चाहिए.