हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने परिवार सहित किया मतदान, वोट से पहले मंदिर में की पूजा - garhi sampla kiloi assembly seat

हरियाणा कांग्रेस के सीएलपी लीडर एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने परिवार सहित मतदान किया. साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से मतदान की अपील की.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Oct 21, 2019, 12:13 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान जारी है. हरियाणा के दिग्गज नेता घरों से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने परिवार सहित मतदान किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सांगी गांव में मतदान किया. मतदान करने से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा की.

मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही और कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. वहीं मुख्यमंत्री के साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंचने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले पांच साल तो मनोहर लाल खट्टर हेलीकॉप्टर से नहीं उतरे, अब जुमले हैं उनके.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने परिवार के साथ किया मतदान, देखें वीडियो

गढ़ी सांपला किलोई का इतिहास
रोहतक जिले में आने वाली ये सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. गढ़ी सांपला वही ऐतिहासिक गांव है जहां किसान नेता सर छोटूराम का जन्म हुआ था. 2009 से पहले इस विधानसभा क्षेत्र का नाम किलोई था. लेकिन परिसीमन के बाद हसनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को खत्म करके किलोई में मिला दिया गया. इस सीट के नाम में तीन गांवों के नाम शामिल हैं- सांपला कस्बा, गढ़ी गांव और किलोई. पूर्व सीएम हुड्डा का गांव सांघी भी इसी हलके का हिस्सा है.

पूर्व सीएम हुड्डा का गढ़ है ये सीट
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्म 15 सितंबर 1947 को हुआ था और राजनीति उन्हें विरासत में मिली थी. उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सेनानी थे और देश का संविधान तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्य भी थे. रणबीर हुड्डा दो बार लोकसभा और 1 बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वे हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात करें तो वे 1991, 1996, 1998 और 2004 में लोकसभा सांसद रहें. 2004 को छोड़कर उन्होंने बाकी तीनों लोकसभा चुनावों में चौ.देवीलाल को हराया था, वो भी लगातार तीन बार.

ये भी पढ़ें- करनाल: साइकिल से वोट डालने पहुंचे CM मनोहर लाल, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details