रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक में एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव काफी रोचक मोड़ पर है. कांग्रेस पार्टी चुनाव में कहीं भी नजर नहीं आ रही है. बीजेपी काफी जगहों पर जीत की ओर है. आने वाले समय में बीजेपी की सरकार बनेगी.
चुनाव में ध्रुवीकरण
समाज सेवी अन्ना हजारे को ये मालूम नहीं था कि वे कुर्सी साथ लेकर चल रहे हैं. आज उसी केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धक्का मार दिया. दिल्ली की जनता इस सरकार से दुखी है और केजरीवाल सरकार से मुक्त होकर बीजेपी की सरकार लाने को लालायित है. चुनावो में ध्रुवीकरण होता ही है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान, कहा- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं रही टोहाना के विधायक द्वारा सरकार पर सवाल उठाने पर कहा कि वे उनकी व्यक्तिगत बात है. जब कोई बात हमारे पास आती है तो उसे हम ठीक कर लेते हैं. निर्दलीय विधायकों के सवाल और अनिल विज के पास जाने के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. अनिल विज के साथ मिलकर हम सही सरकार चला रहे हैं. अगर कोई विधायक मंत्री के पास जाता है तो उसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है.
ये भी पढ़ें- किसानों को जल्द तोहफा देगी हरियाणा सरकार, अब 10 घंटे मिलेगी बिजली
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा सरकार के 100 दिन पर किए गए कटाक्ष पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं. उन्होंने अपने 10 साल में कैसे काम किए और कैसे लूट मचाई? सीएलयु के कैसे काम किए? वो उनके बारे सोचें.