रोहतक: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख पालक सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश में बढ़ रहे बीजेपी के कुनबे पर कहा कि बहुत से लोग हमारे काम को देख कर पार्टी में शामिल हो रहे हैं. लेकिन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं.
पार्टी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं: सीएम खट्टर - manohar lal
रोहतक में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख पालक सम्मेलन में सीएम खट्टर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि पार्टी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं.
'बीजेपी संगठन को मजबूत करने में लगी'
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष खोजने में लगी है और हम संगठन को मजबूत करने में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वातावरण हमारे पक्ष में है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस से अपने आप को बचाए रखना है, लोगों तक नीतियां पहुंचना जरूरी है.
'जनता की राय पर तैयार होगा संकल्प पत्र'
वहीं संकल्प पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता की राय के आधार पर वो तैयार किया जाएगा. हमारा फोकस तीन बातों पर रहेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा.