हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

IIM के दीक्षांत समारोह में सीएम ने बांटी डिग्री, बोले- जनहितैषी योजनाओं पर रिसर्च करें छात्र - रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM in rohtak) के 11वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्रियां बांटी.

Indian Institute of Management Rohtak
Indian Institute of Management Rohtak

By

Published : Apr 9, 2022, 6:15 PM IST

रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institute of Management Rohtak) के 11वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस समारोह में आईआईएम के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को उन्होंने डिग्री (Manohar Lal distributed degrees to students) वितरित की. साथ ही भारतीय प्रबंधन संस्थान के गुरुग्राम विस्तार परिसर का शिलान्यास भी किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वो मैनेजमेंट में प्रशिक्षण और हुनर का उपयोग उद्योगों के साथ-साथ समाज व देश हित में भी करें. सीएम ने कहा कि युवाओं को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिले, इस ओर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. सीएम खट्टर ने कहा कि शिक्षक एक टीम भावना से प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार की जनहितैषी और गरीब उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी रिसर्च करें. परिवार पहचान पत्र योजना से सरकार समाज हित के कार्य का रही है.

IIM के दीक्षांत समारोह में सीएम ने बांटी डिग्री

उन्होंने कहा कि गरीबों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मनोहर लाल ने कहा कि अब तक जो भी योजनाएं बनी उनमें प्यासा कुएं के पास जाता था, लेकिन इस योजना से कुआं प्यासे के पास जायेगा. पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा. ज्ञान के साथ-साथ अनुभव का होना बेहद जरूरी है. जब तक अनुभव नहीं होता तब तक ज्ञान अधूरा होता है. उन्होंने कहा कि जीवन में संतुलन बनाए रखना ही व्यक्तिगत प्रबंधन के साथ-साथ व्यवसायिक प्रबंधन में भी उचित होता है. युवाओं को लक्ष्य की ओर जाने का सार्थक प्रयास करना चाहिए और मैनेजमेंट की दिशा तय करनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details