रोहतक: साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 5 लाख 47 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल एक महिला आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला को शनिवार को कोर्ट में पेशकर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
27 जुलाई 2023 को साइबर पुलिस स्टेशन में हसनगढ़ गांव निवासी सुधीर सैनी के साथ हुई ठगी के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज हुआ था. सुधीर फिलहाल शहर की ओमेक्स सिटी फेज-ू2 में रह रहा है. 23 जुलाई को उसके मोबाइल फोन के WhatsApp नंबर पर एक मैसेज मिला. जिस पर घर बैठे काम करने की बात कही गई थी. इसके बाद सुधीर ने हां कर दी. ठगों ने लिंक भेजकर एक यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहा गया. उसके बाद एक टेलीग्राम चैनल का लिंक भेजा गया और ऑनलाइन टास्क पूरा करने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें-अब AI बना साइबर ठगों का नया हथियार, पैसे के लिए किसी अपने का आए फोन तो रहें सतर्क, जल्दबाजी पड़ सकती है भारी
सुधीर ने वो टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लिया और झांसे में आकर अपने बैंक अकाउंट से दिए गए अलग-अलग बैंक अकाउंट में शुरूआत में एक लाख 47 हजार रुपए जमा करा दिए. फिर अपने दोस्त अर्पण से भी कहकर उसने 50 हजार जमा करवा दिए. बाद में सुधीर सैनी ने अपनी दोस्त तनु से संपर्क कर उसके पास एक लिंक भेजा और 50 हजार रुपए एक बैंक अकाउंट में भेजने के लिए कहा. साइबर ठगों ने दोबारा संपर्क कर 3 लाख रुपए भेजने के लिए कहा. सुधीर सैनी ने अपनी उसी दोस्त तनु के बैंक अकाउंट से आरटीजीएस के माध्यम से 3 लाख रुपए दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए. कुल 5 लाख 47 हजार रुपए अलग-अलग बैंक अकाउंट में भेज दिए.
सुधीर सैनी ने अपनी राशि वापस मांगी तो उसे ऑनलाइन नया टास्क देकर 6 लाख रुपए और जमा कराने के लिए कहा गया ताकि कमीशन बढ़ता रहे. अब तक सुधीर समझ चुका था कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है. फिर उसने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दी. साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच के बाद दिल्ली के आजाद नगर की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फिलहाल दिल्ली के शाहदरा में रह रही थी. जांच में पता चला कि ठगी गई राशि में से 3 लाख रुपए इस महिला के बैंक अकाउंट में आए हैं. आरोपी का बैंक अकाउंट ठगी गई राशि के लिए प्रयोग होता था. इसके बदले उसे कमीशन मिलता था.
ये भी पढ़ें-ऑनलाइन टास्क के नाम पर युवक से 5.47 लाख की ठगी, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती