हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में बदलते मौसम ने बढ़ाई अस्पतालों में मरीजों की संख्या - रोहतक में बदला मौसम

आम दिनों की अपेक्षा पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसका कारण बदलते मौसम को माना जा रहा है. आम दिनों में 150 से 200 ओपीडी अस्पताल में होती थी, लेकिन लगातार बदल रहे मौसम के कारण मरीजों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है.

changing weather rohtak
रोहतक में बदलते मौसम ने बढ़ाई अस्पतालों में मरीजों की संख्या

By

Published : Mar 14, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 6:15 PM IST

रोहतक: लगातार बदल रहे मौसम ने अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ा दी है. आम दिनों से ज्यादा मरीज रोहतक अस्पताल पहुंच रहे हैं. सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार की शिकायतें सबसे ज्यादा हैं. वही आंखों में भी दिक्कत के चलते मरीजों की संख्या आम दिनों से ज्यादा है.

रोहतक में बदलते मौसम ने बढ़ाई अस्पतालों में मरीजों की संख्या

आम दिनों की अपेक्षा पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसका कारण बदलते मौसम को माना जा रहा है. आम दिनों में 150 से 200 ओपीडी अस्पताल में होती थी, लेकिन लगातार बदल रहे मौसम के कारण मरीजों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है.

हर डॉक्टर के रूम के आगे मरीजों की भीड़ लगी हुई है. ज्यादातर सर्दी, खांसी, जुखाम और बुखार के मरीज आ रही हैं, जो इन दिनों में आम बात है, लेकिन पिछले कुछ समय से प्रदेश में हो रही लगातार बारिश और ओलावृष्टि से मौसम साफ दिखाई देता है. जहां दिन में गर्मी तो मौसम में रात के समय तापमान घट जाता है. जिसके कारण छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.

ये भी पढ़िए:सीएम का संदेश: हेल्प डेस्क किया स्थापित, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा इस वक्त ज्यादा मरीज आ रहे हैं. मौसम में बदलाव हो रहा है और ये इन दिनों में खासतौर पर मरीजों की संख्या को बढ़ाता है. डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल में मिलने वाली दवाइयों का स्टॉक पूरा है और सभी मरीजों की जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details