हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैप्टन अभिमन्यु की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती, बोले- प्रदेश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बहस करने को तैयार - कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे (Captain Abhimanyu challenges Bhupinder Hooda) पर सार्वजनिक बहस की चुनौती दी है.

Debate on economic issue in Haryana
कैप्टन अभिमन्यु ने भूपेंद्र हुड्डा को बहस के लिए दी चुनौती

By

Published : Nov 30, 2022, 9:42 PM IST

रोहतक: हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री एवं बीजेपी के नेता कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सार्वजनिक बहस की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि समय और स्थान हुड्डा चुन लें वो हरियाणा की अर्थव्यवस्था (Debate on economic issue in Haryana) के मुद्दे पर उनसे बहस के लिए तैयार हैं. हुड्डा बेशक 11 लोगों की ज्यूरी बना लें.

दरअसल कैप्टन अभिमन्यु बुधवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा की अर्थव्यवस्था के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री (Captain Abhimanyu on Bhupinder Hooda) के रोज-रोज बयान पढ़कर मुझे तकलीफ होती है. जिस प्रकार की बयानबाजी हुड्डा कर रहे हैं उससे राजनीतिक लोगों की छवि पर गलत असर पड़ता है.

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि हरियाणा का आर्थिक तंत्र (economic issue in Haryana)देश भर में अग्रणी राज्यों में है. जिसका श्रेय जनता को जाता है. हमेशा ही हरियाणा में अर्थ प्रबंधन बेहतर स्थिति में रहा है. उन्होंने बताया कि कर्ज लेने को लेकर पैरामीटर तय किया गया है. उसी आधार पर कर्ज मिलता है कि एक राज्य अपनी कुल आय का कितना प्रतिशत कर्ज ले सकता है.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पीएम मोदी और सीएम खट्टर की तस्वीर के साथ सेल्फी की होड़

इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से विनती की कि वे हरियाणा विधानसभा के सत्र में भी इस बारे में चर्चा करें. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की एक आदत है कि वे सवाल दागकर भाग खड़े (Captain Abhimanyu on Bhupinder Hooda) हाते हैं. जबकि विपक्ष के सवाल का जवाब देने के लिए सरकार हर समय तैयार है.इसके अलावा कैप्टन अभिमन्यु ने हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि चुने गए प्रतिनिधि ईमानदारी के साथ जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे और पार्टी बाजी से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर चलेंगे.

ये भी पढ़ें-काशी कॉरिडोर की तर्ज पर होगा माता मनसा देवी परिसर का जीर्णोद्धार

ABOUT THE AUTHOR

...view details