रोहतक: जिले में चल रहे अवैध निर्माण व कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. जिले के भैयापुर व बोहर गांव में बने अवैध निर्माण पर सोमवार को प्रशासन ने पीला पंजा (administration demolished illegal colonies rohtak) चलाया. प्रशासन ने इन गांवों में बनी 3 अवैध कॉलोनियों को धवस्त कर दिया. रोहतक उपायुक्त यशपाल ने लोगों से इन अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से मना किया है.
रोहतक उपायुक्त यशपाल ने बताया कि स्थानीय जिला नगर योजनाकार के कार्यालय द्वारा रोहतक शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माणों व कॉलोनियों को गिराने का अभियान लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान इस अभियान में 3 अवैध कॉलोनियों को गिराकर जमीन को मुक्त कराया है. जिनमें 2 अवैध कॉलोनी भैयापुर तथा 1 अवैध कॉलोनी बोहर गांव में है. इसका कुल एरिया 16.5 एकड़ है.