हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: कांग्रेस की हार पर खुद कांग्रेस करे मंथन- बृजेंद्र सिंह - loksabha elections

रविवार को रोहतक के सांपला पहुंचे बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा दी गई एक नसीहत का भी जिक्र किया.

बृजेंद्र सिंह, नवनिर्वाचित सांसद, हिसार

By

Published : May 26, 2019, 4:49 PM IST

रोहतक: लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही बीजेपी के सांसदों के बयान आने लगे हैं. कांग्रेस की इतनी बुरी हार पर बीजेपी का हर नेता निशाना साध रहा है. हिसार से नवनिर्वाचित सांसद बृजेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की हार का मंथन कांग्रेस को करना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का यही हाल होगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि नवनिर्वाचित सांसद बृजेंद्र सिंह रविवार को सांपला स्थित सर छोटूराम संग्रहालय में प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को घमंड न करने की सलाह दी है.

संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर बृजेंद्र ने कहा कि प्रशासनिक सेवा और राजनैतिक सेवा एक समान है और लोगों की समास्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा में सिंचाई की व्यवस्था और उद्योग को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रबंध किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details