हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस का घोषणा पत्र आतंकवादी और अलगाववादियों को लुभाने वाला है: अनिल जैन

रोहतक सीट के मद्देनजर प्रदेश प्रभारी अनिल जैन पार्टी कार्यालय में बैठक लेने पहुंचे. यहां पर प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी अनिल जैन ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को आतंकवादियों और अलगाववादियों को लुभाने वाला बताया.

बीजेपी प्रेस वार्ता

By

Published : Apr 4, 2019, 7:38 PM IST

रोहतक: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र आतंकवादियों और अलगाववादियों को लुभाने वाला है. भाजपा के वायदों में राम मंदिर और धारा 370 खत्म करना उनकी प्राथमिकता है. जिसमे भी कांग्रेस बाधा बन रही है. कांग्रेस जवाब दे कि उमर अब्दुल्ला कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की बात कैसे कह रहे हैं.

अनिल जैन ने कहा कि जनता में माहौल के अनुसार हम 10 की 10 सीट जीतने की योजना बना रहे हैं. पिछले बहुमत से भी ज्यादा बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जैन ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में आतंकवादियों और अलगाववादियों को भाने वाली सारी बातें है. देश की एकता, अखण्डता से खिलवाड़ का प्रदर्शन कांग्रेस कर रही है. गुलाम नबी आजाद कह रहे हैं कि सेना मेडल, प्रोमोशन के लिए एनकाउंटर कर रही है. कांग्रेस ने फारुख अब्दुल्ला से गठबन्धन किया है. उनके बेटे कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री मांग रहे हैं. कांग्रेस स्पष्ट करे वह किसके साथ है. कांग्रेस के घोषणापत्र से देश विरोध की बू आ रही है. इसे हम बूथ स्तर पर लेकर जाएंगे.

सुभाष बराला, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

वहीं पार्टी फण्ड को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि इस पर अभी विस्तार से चर्चा नहीं हुई है. लेकिन अभी तक जो भी फण्ड लिया गया है, वो चेक के माध्यम से लिया गया है. कहीं से भी नकद नहीं लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details