रोहतक: पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान (gaur brahmin educational institute land) की जमीन को लेकर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने एक बार फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर पर निशाना साधा. इस मामले में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (arvind sharma on manohar lal) पर द्वेष की भावना से काम करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि जब मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ थी तो उन्होंने अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि अनुसार न्याय करने की शपथ ली थी. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस शपथ का उल्लंघन किया है. अरविंद शर्मा ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बड़ा दिल दिखाना होगा. इसके अलावा बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मामले में दखल दोने की मांग की.
हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार सूबे में जातिवाद की भावना से काम कर रही है. इनकी हरियाणा को तोड़ने की मंशा है. इस दौरान अरविंद शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब सरकार का मुखिया ही अपने दिमाग से काम नहीं करेगा तो क्या होगा. भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार सबूत मिटाने और सबूत खाने में एक्सपर्ट है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि हरियाणा में रोटेशन के हिसाब से हर बिरादरी का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. इससे पहले 22 मई को रोहतक के पहरावर गांव में भगवान परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अरविंद शर्मा ने गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान की जमीन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर (arvind sharma on manish grover) को निशाने पर लिया. इस जमीन के मुद्दे पर ब्राह्मण समुदाय एकजुट हो रहा है.