हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Brahmins land issue in Rohtak: BJP सांसद अरविंद शर्मा का फिर हमला- जाति की भावना से काम कर रहे सीएम खट्टर - अरविंद शर्मा का मनीष ग्रोवर पर बयान

रोहतक के पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था (gaur brahmin educational institution rohtak) की जमीन को लेकर एक बार फिर से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने बागी तेवर दिखाए हैं. उन्होंने रोहतक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ जमकर बयानबाजी की.

arvind sharma on manohar lal
arvind sharma on manohar lal

By

Published : May 26, 2022, 7:58 PM IST

Updated : May 26, 2022, 8:27 PM IST

रोहतक: पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान (gaur brahmin educational institute land) की जमीन को लेकर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने एक बार फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर पर निशाना साधा. इस मामले में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (arvind sharma on manohar lal) पर द्वेष की भावना से काम करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि जब मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ थी तो उन्होंने अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि अनुसार न्याय करने की शपथ ली थी. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस शपथ का उल्लंघन किया है. अरविंद शर्मा ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बड़ा दिल दिखाना होगा. इसके अलावा बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मामले में दखल दोने की मांग की.

बीजेपी सांसद ने सीएम खट्टर पर लगाया द्वेष और जाति की भावना के काम करने का आरोप

हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार सूबे में जातिवाद की भावना से काम कर रही है. इनकी हरियाणा को तोड़ने की मंशा है. इस दौरान अरविंद शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब सरकार का मुखिया ही अपने दिमाग से काम नहीं करेगा तो क्या होगा. भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार सबूत मिटाने और सबूत खाने में एक्सपर्ट है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि हरियाणा में रोटेशन के हिसाब से हर बिरादरी का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. इससे पहले 22 मई को रोहतक के पहरावर गांव में भगवान परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अरविंद शर्मा ने गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान की जमीन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर (arvind sharma on manish grover) को निशाने पर लिया. इस जमीन के मुद्दे पर ब्राह्मण समुदाय एकजुट हो रहा है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते हुए पहरावर गांव (pahrawar village rohtak) की पंचायत ने गौड़ शिक्षण संस्था को 15 एकड़ जमीन लीज पर दी थी. इस जमीन पर स्कूल, कॉलेज और अस्पताल का निर्माण होना था. संस्था ने कुछ समय तो लीज मनी जमा करा दी थी, फिर जमा नहीं कराई. इस बीच पहरावर गांव नगर निगम रोहतक के अंतर्गत आ गया. ऐसे में ये जमीन नगर निगम के पास चली गई. जिसके बाद से ब्राह्मण समाज मुख्यमंत्री मनोहर लाल से 15 एकड़ जमीन वापस करने की मांग कर हा है. इसी मांग ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है. एक तरफ विपक्ष ने इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें- BJP सांसद अरविंद शर्मा के बागी तेवर, सरकार पर साधा निशाना, मनीष ग्रोवर का समर्थन बताया बड़ी भूल

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के ही सांसद बागी तेवर दिखाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं. सांसद ने आरोप लगाया कि पहरावर गांव की जमीन गौड़ शिक्षण संस्था को देने में सरकार जान बूझकर देरी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि मैंने मुख्यमंत्री से इस बारे में कई बार बातचीत की, लेकिन वो हर बार कहते रहे कि संस्था को जमीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की मंशा ठीक होती तो 22 मई को पहरावर गांव में परशुराम जयंती पर इस बारे में आवाज ना उठानी पड़ती. उन्होंने एक बार फिर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का नाम लिया और कहा कि ग्रोवर नहीं चाहते कि संस्था को फिलहाल जमीन दी जाए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 26, 2022, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details