रोहतक: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में पहुंचे भाजपा नेताओं ने मेनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस पार्टी को जमकर कोसा. इस बैठक में हरियाणा सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने शिरकत की. लगभग 2 घंटे चली इस बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गई. प्रत्यशियों की घोषणा से पहले बैठक अहम मानी जा रही.
हरियाणा प्रदेश कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को तुष्टिकरण करार देते हुए कहा कि देशद्रोह की धारा खत्म करना देश के साथ गद्दारी है. जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे लोगों को जनता का वोट नहीं मिल सकता.