चंडीगढ़ःपूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यमुनानगर में प्रवासी मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हालात के मारे गरीब मजदूरों पर लाठी बरसाना अमानवीय है.
सरकार को इस मुश्किल दौर में मजदूरों से संवेदना के साथ पेश आना चाहिए. सरकार को कोशिश करनी चाहिए कि किसी मजदूर को यहां से पलायन ना करना पड़े. उनके लिए रहने, खाने-पीने, तुरंत राहत राशि या रोजगार की व्यवस्था की जाए.
हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार ऐसा करने में सक्षम नहीं है या गरीब मज़दूर घर जाना चाहते हैं तो प्रवासियों के घर जाने का उचित बंदोबस्त किया जाना चाहिए, लेकिन सरकार ऐसा करने में भी सक्षम नज़र नहीं आ रही है और मजदूरों को पैदल ही सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. इनके लिए बस या ट्रेन चलाने की बजाए सरकार इन पर लाठियां चला रही है.