हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो पर हुड्डा ने दी सफाई, कहा- वीडियो को गलत ढंग से पेश किया गया - भूपेंद्र हुड्डा का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कांग्रेस के तीन दिग्गजों के वीडियो पर भूपेंद्र हुड्डा ने सफाई दी है. जानिए वायरल वीडियो के सवाल पर हुड्डा का क्या कहना है...

वायरल वीडियो पर हुड्डा ने दी सफाई

By

Published : Oct 4, 2019, 2:16 PM IST

रोहतक:सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कांग्रेस के तीन दिग्गजों के वीडियो पर भूपेंद्र हुड्डा ने सफाई दी है. हुड्डा का कहना है कि चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में हर रोज बैठकें हो रही हैं और सभी नेता आपस में मिलते हैं. उन्होंने कहा कि हर रोज हमारे बीच मुलाकातें होती हैं, लेकिन हार जीत की तो कोई बात ही नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि हम तो आपस में टिकटों के बंटवारे को लेकर बातचीत कर रहे थे. सीटों का तो कोई जिक्र ही नहीं किया.

वायरल वीडियो पर हुड्डा ने दी सफाई

वीडियो में अहमद पटेल से 14 सीटों को लेकर हो रही बातचीत के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि मैं हर बात बताने के लिए बाधित नहीं हूं. उन्होंने कहा कि ये तो मनघढ़ंत कहानियां हैं, जो लोग बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बीच तो टिकटों को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन सीटों का तो कोई जिक्र ही नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वीडियो के जरिए मीडिया अफवाह फैला रही है, लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है.

वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करेंः हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मानी हार! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

क्या था वायरल वीडियो में
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे कांग्रेस के तीन बड़े नेता सीटों के बंटवारे को लेकर बातें कर रहे हैं. वीडियो में हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल आपस में बातचीत कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल कांग्रेसी नेताओं का वीडियो

सीटों को लेकर आपस में कर रहे थे बातचीत
वीडियो में अहमद पटेल ने हुड्डा से सवाल किया कि रणदीप सुरजेवाला की पसंद से कितनी सीटें दी जा रही है. इस पर हुड्डा कहते हैं, 4 सीट सुरजेवाला के खाते में है, 6 अशोक तंवर और 4 किसी और के कोटे में गई है. इस पर अहमद पटेल कहते हैं कि और बाकी सीटें, तब हुड्डा कहते हैं कि बाकी की सब न्यूट्रल हैं. हुड्डा ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि आपको भरोसा नहीं है तो बैठाकर बात कर लो. हुड्डा कह रहे हैं कि मुझे क्या मिला?

ABOUT THE AUTHOR

...view details