रोहतक: एंटी नारकोटिक्स टीम पर हमला करने की वारदात में शामिल पति-पत्नी को रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी दंपती को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. आरोपी दंपती पर एंटी नारकोटिक्स टीम पर पथराव करने और एक पुलिसकर्मी से हाथापाई कर रुपए छीनने का आरोप है.
जानकारी के अनुसार रोहतक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 26 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर करतारपुरा में कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के दौरान टीम ने एक महिला कैलाश देवी को 40 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था. टीम ने जब आरोपी महिला को अपनी हिरासत में लिया, उसी समय महिला के परिवार के सदस्यों ने उसे छुड़वाने के लिए टीम पर पथराव कर दिया. अचानक हुए पथराव के कारण कई पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई थी.
पढ़ें :पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार, 3 हाईवा ट्रक और JCB बरामद
पुलिस का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई की और एक पुलिसकर्मी की जेब से रुपए भी छीन लिए थे. रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में नशीले पदार्थ के साथ पकड़ी गई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था. जबकि रोहतक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था.
पढ़ें :फरीदाबाद में दुष्कर्म का आरोपी 6 महीने बाद आगरा से गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि जांच टीम ने इस वारदात में शामिल करतारपुरा निवासी संदीप और उसकी पत्नी रानी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया है कि दोनों पति-पत्नी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दोनों के खिलाफ पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं. वहीं, इस वारदात मंे शामिल एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है.