रोहतकःकांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर इशारों इशारों में निशाना साधा है. तंवर ने कहा कि जल्द ही हरियाणा को पीछे ले जाने वाले, कांग्रेस में गुटबाजी करने वाले नेताओं पर सर्जिकल स्ट्राइक होने वाली है. तंवर ने कहा कि इस सर्जिकल स्ट्राइक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि लैंडमाइन बिछा दी गई है और पूरी तरह से प्लान तैयार है, बस धमाका होना बाकी है. उन्होंने कहा कि इन धमाकों से नुकसान तो किसी को फायदा भी हो सकता है.
तंवर ने किसी का नाम लिए बैगर कहा कि निशाने पर कुछ बुरे नेता हैं. जिनका हमें सफाया करना है. तंवर ने इशारों ही इशारों में भूपेंद्र हुड्डा को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि जो बुरे लोग हैं वो लैंडमाइन पर जो पैर रखेंगे और धमाका होगा.