हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा से अरविंद शर्मा का सवाल, जब जनता की सेवा ही नहीं की तो कैसा कर्ज ? - loksabha elections

बीजेपी के रोहतक से उम्मीदवार अरविंद शर्मा बुधवार को चुनावी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 24, 2019, 9:32 PM IST


रोहतकः सत्ता हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरा दमखम लगा दिया है. रोहतक सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा भी इस रेस में पीछे नहीं हैं. बुधवार को अरविंद शर्मा ने महम विधानसभा के लाखन माजरा समेत कई गांवों का चुनावी दौरा किया.

दीपेंद्र हुड्डा पर अरविंद शर्मा का चुनावी हमला

'दीपेंद्र ने नहीं की जनता की सेवा'
इस दौरान अरविंद शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के रोहतक से उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया था कि वो मिट्टी का कर्ज अदा करना चाहते हैं. जिस पर तंज कसते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि जिस माटी में वो जन्मे हैं वहां से कैसा कर्ज और अगर दीपेंद्र ने कर्ज लिया है मतलब उन्होंने यहां की जनता की सेवा ही नहीं की.

जीत का दावा
वहीं अपनी जीत का दावा करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि वो जीत को लेकर कभी घमंड नहीं करते लेकिन उन्हें हरियाणा की जनता पर पूरा विश्वास है कि बीजेपी ही जीत हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details