हरियाणा

haryana

Agnipath Scheme protest: रोहतक में युवाओं ने निकाली केंद्र सरकार की अर्थी

By

Published : Jun 18, 2022, 6:02 PM IST

अग्निपथ योजना के खिलाफ शनिवार को भी हरियाणा में विरोध प्रदर्शन जारी रहा. रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने युवाओं ने केंद्र सरकार की अर्थी निकालकर (Agnipath Scheme protest in haryana) विरोध जताया.

Agnipath Scheme protest
अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने केंद्र सरकार की निकाली अर्थी

रोहतकः केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को रोहतक में युवाओं ने केंद्र सरकार की अर्थी लेकर शव यात्रा निकाली. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने नारेबाजी भी की. इस दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार की प्रतीकात्मक अर्थी को जलाया. विरोध प्रदर्शन की अगुवाई आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने की.

सभी प्रदर्शनकारी पहले रोहतक के मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए. इसके बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए हुडा कांप्लेक्स स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने पहुंचे. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की.

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने केंद्र सरकार की निकाली अर्थी

पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले अग्निपथ योजना में नेताओं के बेटों को भर्ती किया जाए. इस योजना के जरिए केंद्र सरकार फौज का भी निजीकरण करना चाहती (Agnipath Scheme protest in haryana) है. इस योजना से देश भर के युवाओं में निराशा है. यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. जयहिंद ने इस योजना को अग्निकुंड योजना करार दिया.

नवीन जयहिंद ने कहा कि योजना की वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन में भाग ले रहे युवाओं ने भी अपनी व्यथा सुनाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के गांवों में हर सुबह उठकर युवा सेना भर्ती की तैयारी में जुट जाते (Protest in Rohtak Against Agnipath Scheme ) हैं. लेकिन अग्निपथ योजना से उनके अरमानों पर पानी फिर गया है.
Agnipath protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details