हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः ट्रक की टक्कर लगते ही बाइक सवार मां-बेटे की हुई मौत, बेटी और नाती घायल - haryana news in hindi

रोहतक में सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है. जहां दिल्ली से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लोगों जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी व पौत्र घायल हो गए.

Accident in Rohtak
Accident in Rohtak

By

Published : Mar 1, 2022, 12:14 PM IST

रोहतकः जिले में लगातार हादसों के मामले सामने आ रहे है. लगातार हो रहे हादसों में किसी ना किसी की मौत से जिले में यातायात नियमों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. मंगलवार को भी रोहतक में सड़क हादसा होने का मामला (Accident in Rohtak) सामने आया है. जिसमें ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल रोहतक के सीसर खास की मौसमी बेटे मंदीप, बेटी प्रियंका व पौत्र शुभम के साथ मोटरसाइकिल पर सामाजिक समारोह में झज्जर के रोहद गांव गई थी.

शादी समारोह से वापसी के दौरान वे मौसमी के दूसरे बेटे संदीप के इंतजार में सुनारिया आउटर बाईपास पर रूके हुए थे. इसी दौरान दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौसमी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल मंदीप, प्रियंका व शुभम को राहगीरों ने निजी वाहन से इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया. जहां डॉक्टरों ने मंदीप को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्रियंका और शुभम का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-रोहतक: पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हादसे की सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली आईआईएम पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रियंका के बयान दर्ज किए. प्रियंका के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए व 337 के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस जांच टीम हादसे के आसपास की जगह पर लगे ढाबों व दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है ताकि ट्रक के बारे में सुराग लग सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details