रोहतकः जिले में लगातार हादसों के मामले सामने आ रहे है. लगातार हो रहे हादसों में किसी ना किसी की मौत से जिले में यातायात नियमों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. मंगलवार को भी रोहतक में सड़क हादसा होने का मामला (Accident in Rohtak) सामने आया है. जिसमें ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल रोहतक के सीसर खास की मौसमी बेटे मंदीप, बेटी प्रियंका व पौत्र शुभम के साथ मोटरसाइकिल पर सामाजिक समारोह में झज्जर के रोहद गांव गई थी.
शादी समारोह से वापसी के दौरान वे मौसमी के दूसरे बेटे संदीप के इंतजार में सुनारिया आउटर बाईपास पर रूके हुए थे. इसी दौरान दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौसमी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल मंदीप, प्रियंका व शुभम को राहगीरों ने निजी वाहन से इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया. जहां डॉक्टरों ने मंदीप को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्रियंका और शुभम का इलाज चल रहा है.