हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला बोले- बीजेपी-जेजेपी सरकार में ना तो जनप्रतिनिधि सुरक्षित और ना ही जनता, सीएम दें इस्तीफा - चौधरी देवी लाल जयंती फतेहाबाद

हरियाणा में बढ़ते अपराध का हवाला देते हुए इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को नैतिका के अधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

BJP and JJP Government Haryana
अभय चौटाला बोले- बीजेपी-जेजेपी सरकार में ना तो जनप्रतिनिधि सुरक्षित और ना ही जनता, सीएम दें इस्तीफा

By

Published : Jul 15, 2022, 9:05 AM IST

रोहतक:इंडियन नेशनल लोक दल (Indian National Lok Dal) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधा (Abhay Chautala ON BJP and JJP Government Haryana) है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में न तो चुने हुए जनप्रतिनिधि सुरक्षित और न ही प्रदेश की जनता. आलम यह है कि लोगों को डर के साए में जीना पड़ रहा है. अभय चौटाला ने कहा कि राज्य में जिस तरह से अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है उसे देखते हुए सीएम खट्टर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

अभय चौटाला ने ये बाते रोहतक ओल्ड बस स्टैंड स्थित कम्युनिटी सेंटर में (Community Centre Rohtak) पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कि इससे बड़ी क्या विडंबना होगी कि केंद्र सरकार की अमृत योजना के करीब ढाई हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया और प्रदेश सरकार ईमानदार होने का ढिढोरा पीट रही है.

अभय चौटाला ने कहा कि बेरोजगारी के मामले में आज हरियाणा देश में नंबर वन पर है. इसके अलावा अपराध के मामले में भी सबसे आगे हैं जबकि सूबे के मुखिया विकास के नाम पर झूठा ढिंढोरा पीट कर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं. चौटाला ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में इनेलो की सरकार होगी. उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल जयंती (Chaudhary Devi Lal Jayanti in Fatehabad) राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाएगी जिसमें पूरे देश से लोग शामिल होंगे.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में भी राज्यसभा चुनाव जैसा खेला खेला जा सकता है. कांग्रेस का कोई विश्वास नहीं है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने द्रोपदी मुर्मू को समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details