रोहतक: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. शनिवार को रोहतक में उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी को कोबरा सांप बता दिया और कहा कि ये लोगों के लिए बेहद खतरनाक है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को बीजेपी के डंक से बचने की जरूरत है.
नवीन जयहिंद ने बीजेपी को बताया कोबरा सांप - inld
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने शनिवार को रोहतक में प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की संज्ञा कोबरा सांप से की और लोगों को बीजेपी से खतरा बताया.
नवीन जयहिंद, प्रदेश अध्यक्ष, आप
प्रदेश में आप के साथ कांग्रेस और अन्य दलों के गठबंधन पर पुछे गए सवाल पर नवीन जयहिंद ने कहा कि हमने सभी विपक्षी दलों को ये सलाह दी थी अब मानना या न मानना उनके ऊपर है. साथ ही जयहिंद ने कहा कि बीजेपी को सभी 10 सीटों पर हराने के लिए महागठबंधन जरूरी है नहीं तो बीजेपी आसानी से जीत जाएगी.