हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चीन से रोहतक अपने घर पहुंचे छात्र में मिले कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण, पीजीआई में भर्ती - चंडीगढ़ पीजीआई में कोरोना वायरस संदिग्ध

रोहतक में चाइना से आया एक छात्र कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है. छात्र को पीजीआई रोहतक में भर्ती किया गया. विस्तार से पढ़ें खबर.

a student detected symptoms with corona in rohtak
छात्र की जांच करते डॉक्टर्स

By

Published : Feb 5, 2020, 9:55 PM IST

रोहतक: सर्दी जुकाम की दवा लेने चाइना से आए छात्र को लेकर पीजीआई में हडक़म्प मच गया है. डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के संदिग्ध होने के चलते पीजीआई छात्र को पीजीआई में भर्ती कर लिया है. फिलहाल छात्र की स्थिति ठीक बताई जा रही है ओर उसके ब्लड सेंपल जांच के लिए भेज दिए. छात्र 28 जनवरी को चाइना से रोहतक आया था और छात्र वहां एमबीएस की पढ़ाई कर रहा गई. फिलहाल डॉक्टरों की टीम की निगरानी में छात्र को रखा गया है.

पीजीआई में भर्ती हुआ छात्र
चाइना से आए छात्र को रोहतक पीजीआई में कोरोना वायरस के संदिग्ध होने के चलते डॉक्टर्स ने अपनी देखरेख में भर्ती किया है. छात्र को पिछले 2 दिनों से सर्दी-खांसी, जुखाम की शिकायत थी जिसके चलते छात्र पीजीआई में आया था. जिसे डॉक्टरों ने तुरंत कोरोना वायरस के संदिग्ध के चलते पीजीआई में भर्ती कर लिया और छात्र के सेंपल को जांच के लिए लैब में भेजा.

रोहतक के छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण, वीडियो देखें.

छात्र को सर्दी, जुकाम, सिर में दर्द
दरअसल डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए चाइना गए रोहतक का एक छात्र 28 जनवरी को चाइना से रोहतक पहुंचा था. 2 दिन पहले छात्र को हल्की सर्दी जुकाम और सिर में दर्द की शिकायत हुई जिसके चलते छात्र रोहतक पीजीआई में पहुंचा और जांच करवाई. छात्र ने डॉक्टरों को बताया कि वो चाइना में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और वो 28 तारीख को रोहतक लोटा है.

डॉक्टर को जब ये पता चला कि ये छात्र चाइना से लौटा है तो सकते में आ गए. पीजीआई प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत छात्र की जांच शुरू कर दी. छात्र के सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया. फिलहाल छात्र की अलग से वार्ड बनाकर डॉक्टरों की टीम अपनी देखरेख में जांच कर रही है.

ये भी पढे़- नेट भी, डिग्री भी और नौकरी चपरासी की...पानी पिलाते, बच्चों को पढ़ाते, ये हैं अंबाला के 'पिओन सर'

पीजीआईएमएस के प्रोफेसर डॉ ध्रुव चौधरी ने बताया कि छात्र चाइना से आया है इसलिए सस्पेक्ट हैऔर उसे डॉक्टरों की निगरानी में स्पेशल वार्ड बनाकर रखा गया है. डॉक्टर धरु चौधरी ने कहा कि फिलहाल छात्र की स्थिति सही बनी हुई है.छात्र इस लिए संदिग्ध बना हुआ है क्योंकि वो चाइना से आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details