रोहतक: सर्दी जुकाम की दवा लेने चाइना से आए छात्र को लेकर पीजीआई में हडक़म्प मच गया है. डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के संदिग्ध होने के चलते पीजीआई छात्र को पीजीआई में भर्ती कर लिया है. फिलहाल छात्र की स्थिति ठीक बताई जा रही है ओर उसके ब्लड सेंपल जांच के लिए भेज दिए. छात्र 28 जनवरी को चाइना से रोहतक आया था और छात्र वहां एमबीएस की पढ़ाई कर रहा गई. फिलहाल डॉक्टरों की टीम की निगरानी में छात्र को रखा गया है.
पीजीआई में भर्ती हुआ छात्र
चाइना से आए छात्र को रोहतक पीजीआई में कोरोना वायरस के संदिग्ध होने के चलते डॉक्टर्स ने अपनी देखरेख में भर्ती किया है. छात्र को पिछले 2 दिनों से सर्दी-खांसी, जुखाम की शिकायत थी जिसके चलते छात्र पीजीआई में आया था. जिसे डॉक्टरों ने तुरंत कोरोना वायरस के संदिग्ध के चलते पीजीआई में भर्ती कर लिया और छात्र के सेंपल को जांच के लिए लैब में भेजा.
छात्र को सर्दी, जुकाम, सिर में दर्द
दरअसल डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए चाइना गए रोहतक का एक छात्र 28 जनवरी को चाइना से रोहतक पहुंचा था. 2 दिन पहले छात्र को हल्की सर्दी जुकाम और सिर में दर्द की शिकायत हुई जिसके चलते छात्र रोहतक पीजीआई में पहुंचा और जांच करवाई. छात्र ने डॉक्टरों को बताया कि वो चाइना में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और वो 28 तारीख को रोहतक लोटा है.