हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बैंक की कैश वैन से 8 लाख रुपये की लूट, सुरक्षा पर सवाल - rohtak loot

रोहतक में विधानसभा चुनावोंं को लेकर कड़ी सुरक्षा के बावजूद लुटेरे ने बैंक और एलआइसी से रुपये इकट्ठे करने वाली कैश वैन में से नकदी से भरा बैग लूट लिया.

8 lakh loot from cash van in rohtak

By

Published : Sep 27, 2019, 11:59 PM IST

रोहतक:विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेशभर की पुलिस चौकन्नी हो गई है, लेकिन फिर भी प्रदेश में चोरी-लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रोहतक में कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी लुटेरे ने बैंक और एलआइसी से रुपये इकट्ठे करने वाली कैश वैन से नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. लुटेरा कैश वैन से आठ लाख रुपये की नकदी से भरा लूटकर फरार हो गए.

कैश वैन से 8 लाख रुपये से भरा बैग गायब
शहर में डी पार्क के पास कैश कलेक्शन वैन से बदमाश 8 लाख रुपए से भरा बैग उठाकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पीजीआई थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे. वैन पर तैनात गनमैन और आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना उस समय हुई जब इंश्योरेंस कंपनी से कैश कलेक्शन के लिए वैन डी पार्क पर पहुंची.

दिनदहाड़े बैंक की कैश वैन से 8 लाख रूपये गायब, देखें वीडियो

ड्राइवर और गनमैन को बनाया मुर्ख
वैन के 2 कर्मचारी इंश्योरेंस कंपनी में कैश कलेक्शन के लिए चले गए, जबकि ड्राइवर और गनमैन वैन में मौजूद थे. इसी दौरान एक युवक ने आकर गनमैन को कहा कि दूसरा कर्मचारी उसे बुला रहा है. जैसे ही गनमैन दूसरे कर्मचारी के पास पहुंचा, तो रुपयों से भरा थैला लेकर युवक अपने साथियों के साथ फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:-जींद में शराबी पति ने की पत्नी की हत्या, बचाने आए दिव्यांग भाई को भी किया घायल

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों का कोई सुराग लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details