रोहतक:विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेशभर की पुलिस चौकन्नी हो गई है, लेकिन फिर भी प्रदेश में चोरी-लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रोहतक में कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी लुटेरे ने बैंक और एलआइसी से रुपये इकट्ठे करने वाली कैश वैन से नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. लुटेरा कैश वैन से आठ लाख रुपये की नकदी से भरा लूटकर फरार हो गए.
कैश वैन से 8 लाख रुपये से भरा बैग गायब
शहर में डी पार्क के पास कैश कलेक्शन वैन से बदमाश 8 लाख रुपए से भरा बैग उठाकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पीजीआई थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे. वैन पर तैनात गनमैन और आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना उस समय हुई जब इंश्योरेंस कंपनी से कैश कलेक्शन के लिए वैन डी पार्क पर पहुंची.
ड्राइवर और गनमैन को बनाया मुर्ख
वैन के 2 कर्मचारी इंश्योरेंस कंपनी में कैश कलेक्शन के लिए चले गए, जबकि ड्राइवर और गनमैन वैन में मौजूद थे. इसी दौरान एक युवक ने आकर गनमैन को कहा कि दूसरा कर्मचारी उसे बुला रहा है. जैसे ही गनमैन दूसरे कर्मचारी के पास पहुंचा, तो रुपयों से भरा थैला लेकर युवक अपने साथियों के साथ फरार हो गया.