रोहतक: सूरत से आए परिवार में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद युवक को पीजीआई में भर्ती किया गया है. परिवार के बाकी सदस्यों को भी होम क्वारंटीन किया गया है. परिवार सूरत में काम करता था. जो कुछ दिन पहले घर लौटा था. परिवार ने पहले टेस्ट करवाए और खेत में बने घर में रहने लगा. जिले में अब तक कुल 12 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5700 लोगों की जांच की जा चुकी है.
रोहतक के सिविल अस्पताल में मंगलवार को 204 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 20 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक अपने परिवार के साथ गुजरात के सूरत में रहता था और 15 मई को ही रोहतक आया था, जिसके बाद पूरे परिवार की जांच की गई. पॉजिटिव पाए जाने के बाद युवक को पीजीआई में भर्ती किया गया है. जहां उसका का इलाज किया जा रहा है.