रोहतक:जिले के सुनारिया गांव में मंगलवार को बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या (student murder in rohtak) कर दी गई. उसे गंभीर हालत में पीजीआईएमएस में ले जाया गया था. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि हत्या आरोपी युवक अभी फरार हैं. मिली जानकारी के अनुसार सुनारिया निवासी 18 वर्षीय साहिल उर्फ मोहित बारहवीं कक्षा का छात्र है. वह गांव के ही एक स्कूल में पढ़ता था.
मंगलवार को वह स्कूल से लौट रहा था इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों से विवाद हो गया. जिसके बाद उन युवकों ने उस पर चाकुओं से वार कर दिए और फरार हो गए. साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची.
मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में सुनारिया निवासी आदर्श, गौरव, सुमित उर्फ नीतू और कालिया पर इस हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.