हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

Rohtak Crime News: रोहतक में बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. छात्र जब स्कूल से लौट रहा था तो इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों से विवाद हो गया. जिसके बाद उन युवकों ने उस पर चाकुओं से वार कर दिए और फरार हो गए.

student murder in rohtak
student murder in rohtak

By

Published : Dec 28, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 10:30 AM IST

रोहतक:जिले के सुनारिया गांव में मंगलवार को बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या (student murder in rohtak) कर दी गई. उसे गंभीर हालत में पीजीआईएमएस में ले जाया गया था. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि हत्या आरोपी युवक अभी फरार हैं. मिली जानकारी के अनुसार सुनारिया निवासी 18 वर्षीय साहिल उर्फ मोहित बारहवीं कक्षा का छात्र है. वह गांव के ही एक स्कूल में पढ़ता था.

मंगलवार को वह स्कूल से लौट रहा था इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों से विवाद हो गया. जिसके बाद उन युवकों ने उस पर चाकुओं से वार कर दिए और फरार हो गए. साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची.

मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में सुनारिया निवासी आदर्श, गौरव, सुमित उर्फ नीतू और कालिया पर इस हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Faridabad Crime News: पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने की चचेरे भाई की हत्या

छात्र के पिता ने दावा किया कि उसने मरने से पहले उसकी हत्या की असली वजह बता दी थी. छात्र के पिता के मुताबिक कुछ दिन पहले उसके दोस्त और क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के भाई के बीच लड़ाई हुई थी. जिसमें उसने बीच-बचाव किया था. इसी बात की रंजिश में छात्रा के भाई ने अपने दोस्तों साथ मिलकर छात्र की हत्या कर दी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने मृतक छात्र के पिता की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details