रेवाड़ी: शुक्रवार को जब पूरा देश होली मना रहा था, तो ऐसे में कई परिवार ऐसे भी है जिनके घर के चिराग होली पर बुझ गए है. दरअसल रेवाड़ी में नहर में डूबने से युवक की मौत का मामला सामने आया है. जहां अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो (Youth dies due to drowning in canal) गई. मृतक की पहचान रेवाड़ी के गांव जयसिंहपुर खेड़ा निवासी सूर्यकांत (27) के रुप में हुई है, जो दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत था.
बता दें कि शुक्रवार को धुलेंडी की छुट्टी होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ भिवाड़ी स्थित बाबा मोहनराम के दर्शन करने के लिए गया था. शाम को वापस लौटते समय दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कसौला चौक के समीप बाबा भारती होटल के पास से गुजर रही नहर में नहाने के लिए सूर्यकांत और उसके 3 दोस्त उतर गए. बताया जा रहा है कि सूर्यकांत नहाते समय नहर में डूब गया, जबकि उसके दोस्त बच गए. पुलिस को सूर्यकांत के डूबने की सूचना काफी देरी से मिली. जिसके बाद पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद रात 12 बजे उसके शव को नहर से बरामद कर लिया.