रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक युवक का शव मिला है. युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं. युवक के शव के पास खून से सने पत्थर भी पड़े मिले. अंदेशा लगाया जा रहा कि लूट के बाद युवक की सिर में पत्थर मारकर हत्या की (young man murder in rewari) गई है. वहीं कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कसौला थाना पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली-जयपुर हाईवे (Rewari Delhi Jaipur Highway) स्थित असाही पुल के पास ग्रीन बेल्ट में एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. सूचना के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बावल स्थित अस्पताल पहुंचा दिया.
बताया जा रहा है कि शव के पास ही खून से सने कुछ पत्थर मिले हैं. साथ ही मृतक के जेब की तलाशी ली गई तो ना मोबाइल फोन मिला और ना ही कोई पैसे मिले. मृतक की उम्र करीब 25 साल की बताई जा रही है. युवक की शिनाख्त अभीतक नहीं हो पाई है. पुलिस ने उसकी फोटो आसपास के थानों के अलावा जिलों में भी भेजी है, जिससे युवक की पहचान हो सके.