रोहतक/रेवाड़ी:अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने पुलिस में इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि बबीता चरखी दादरी की बाढड़ा या चरखी दादरी सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर थी बबीता फोगाट
12 अगस्त को बबीता फोगाट ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी ज्वॉइन की थी. बबीता फोगाट का इस्तीफा मंजूर हो चुका है. बबीता फोगाट ने 13 अगस्त को इस्तीफा देने बारे उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था.
क्या है पॉलिटिकल बैकग्राउंड?
इससे पहले बबीता फोगाट ने लोकसभा चुनाव में अपने पिता के साथ जेजेपी ज्वाइन की थी. चुनाव में जेजेपी के ज्यादातर उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाए थे. जिसके बाद बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी ज्वाइन की.
क्यों दिया इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा?
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बबीता फोगाट बीजेपी की टिकट पर हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. क्योंकि किसी लाभ के पद पर होते हुए कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता, हो सकती है बबीता फोगाट ने इसलिए इस्तीफा दिया हो ताकि वो बीजेपी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकें.