हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पॉलिथीन फ्री रेवाड़ी की ओर बढ़ रहे कदम, जल्द शुरू होगा अभियान

कार्यशाला में बायो-मेडिकल वेस्ट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सी एंड डी वेस्ट के बारे में जानकारी दी गई. प्रोजेक्टर के जरिए वेस्ट मैनेजमेंट का डेमो भी दिखाया गया और सोलर वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित लीफलैट भी बांटे गए.

By

Published : Jun 29, 2019, 10:56 PM IST

पॉलीथिन फ्री रेवाड़ी की ओर बढ़ रहे कदम,जल्द शुरू होगा अभियान

रेवाड़ी:बल्क वेस्ट जनरेटर्स के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कर उसा निस्तारण के बारे में जानकारी दी गई.

कार्यशाला में बायो-मेडिकल वेस्ट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीएंडडी वेस्ट के बारे में जानकारी दी गई. प्रोजेक्टर के जरिए वेस्ट मैनेजमेंट का डेमो भी दिखाया गया और सोलर वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित लीफलैट भी बांटे गए.

कार्यशाला में सॉलिड वेस्ट, बायो-मेडिकल वेस्ट व मैनेजमेंट की दी गई जानकारी

उपायुक्त यशेंद सिंह ने बताया कि रेवाड़ी को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है. इसी के तहत कार्यशाला का आयोजन कर कचरे के निस्तारण की जानकारी दी गई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में बल्क वेस्ट जनरेटर लगाए गए हैं. ताकि कूड़े का सही से निस्तारण किया जा सके. करीब 5 गांवों में क्लस्टर बनाकर उनके कचरे के निस्तारण के लिए कम्पोस्ट यूनिट लगवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details