रेवाड़ी: पानी रे पानी तेरा रंग कैसा. 1972 में आई 'शोर' फिल्म का ये गाना तो आप सभी ने सुना होगा. तब इस गाने में पानी को बेरंग बताया गया था, लेकिन अगर आज की बात करें तो पानी का रंग 'जिंदगी की जंग' जैसा हो गया है. जहां लोगों को जिंदगी जीने के लिए पानी से जंग लड़नी पड़ रही है.
रेवाड़ी: कोई लड़ रहा पानी से जिंदगी की जंग, कहीं पानी ने किए सरकार के दावे 'बदरंग' - नागरिक अस्पताल
बारिश ने रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल का हाल बेहार कर दिया. बारिश के बाद अस्पताल के बाहर जलभराव की समस्या पैदा हो गई.
आज पानी वो है जो थोड़ा ज्यादा बरस जाए तो सरकार के दावों को 'बदरंग' कर देता है. ऐसी ही प्रदेश सरकार के दावों को बदरंग कर देने वाली तस्वीर रेवाड़ी से सामने आई है. स्ट्रेचर पर मरीज को रखकर इसी पानी से ले जाया गया. दरअसल अस्पताल के मेन गेट पर पानी भर गया था. जिस वजह से मरीज को स्ट्रेचर पर रखकर अस्पताल तक पहुंचाया गया.
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल का ये हाल तब है जब अभी मॉनसून को दस्तक दिए चंद दिन ही हुए हैं. अभी बादलों को पूरे महीने बरसना है. अब महीने भर बात रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल का क्या हाल होगा? ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.