रेवाड़ी:जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के 100 मीटर के टूटे टुकड़े ने लोगों की सांसें रोक दी हैं. धूल के गुबार के बीच रहने को मजबूर लोगों ने मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले इस राजमार्ग को जाम (rewari protest road jam) कर दिया. करीब आधे घंटे जाम लगाने के बाद मौके पर पहुंचे इलाका एसएचओ के समझाने पर लोगों ने जाम खोला. बता दें कि रेवाड़ी शहर को 85 किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के पास 100 मीटर की सड़क फ्लाइओवर के राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन आती है.
इस सड़क की खस्ता हालत पिछले 3 साल से बनी हुई है. बावजूद इसके सड़क को बंद करने के अलावा यहां कुछ नहीं हुआ. मंगलवार को पुलिस लाइन के आसपास बनी कॉलोनी में रहने वाले लोगों के अलावा दुकानदारों ने सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि तमाम अधिकारियों के आदेश के बावजूद आखिर एनएचएआई के अधिकारी इस छोटे से टुकड़े को ठीक कराने में रूचि क्यों नहीं ले रहे. करीब आधे घंटे तक लगे जाम की सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी मनोज यादव ने लोगों को भरोसा दिया कि अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, जल्द ही सड़क ठीक हो जाएगी.