रेवाड़ी: खून के रिश्ते दम तोड़ते देखे गए. वृद्धाश्रम में वृद्ध छोड़ते देखे गए. बहुमुखी मार बुढ़ापे की बीमारी. तन से ज्यादा मन टूटते देखे गए. अब जो तस्वीरें हम आपको दिखाएंगे. उसे देखकर आप सिहर उठेंगे. घर से निकाले जाने से परेशान बुजुर्गों को सम्मान सहित जीवन बसर करने के लिए भले ही सरकार ने वृद्धाश्रम स्थापित किए हो.
लेकिन इन वृद्धाश्रम में सम्मान तो दूर की बात. वृद्धों को पीटा जा रहा है. हम बात कर रहे हैं रेवाड़ी के वृद्धाश्रम की. रोने की उस चीख की को कभी चार दिवारी से बाहर नहीं निकली. अब जब वीडियो वायरल हुआ तो सच से पर्दा उठा है.
वृद्धाश्रम का वीडियो वायरल
दरअसल वृद्धाश्रम का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक महिला बुजुर्ग महिला को डंडे से पीट रही है. बुजुर्ग महिला चिल्ला रही है और बचाने की अपील कर रही है. हैरानी की बात तो ये है कि बाकी लोग बुजुर्ग महिला को छुड़वाने की जगह वीडियो बनाते रहे. इतना ही नहीं बुजुर्ग महिला ने वृद्धाश्रम के ही दो कर्मचारियों पर रेप का आरोप भी लगाया है. इसकी शिकायत 22 सितंबर को महिला थाने में भी दी गई. लेकिन आज तक पुलिस ने मामला दर्ज करने तक की जहमत नहीं उठाई.