रेवाड़ी: नेशनल कराटे प्लेयर और गोल्ड मेडलिस्ट से फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. कराटे प्लेयर वर्षा ने यादव ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
नेशनल कराटे प्लेयर से मांगी गई फिरौती, बोले- 10 लाख दो वरना पूरे परिवार को मार दूंगा - कराटे प्लेयर
कराटे प्लेयर वर्षा ने बताया कि 23 जून को धमकी भरा फोन आया. फोन पर अज्ञात ने उनसे 10 लाख की रंगदारी मांगी.
नेशनल कराटे प्लेयर को धमकी भरा फोन, अज्ञात बोला: 10 लाख दो वरना पूरे परिवार को मार दूंगा
कराटे प्लेयर से 10 लाख रंगदारी की मांग
कराटे प्लेयर वर्षा यादव ने बताया कि उन्हें फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है. ऐसा नहीं करने पर अज्ञात शख्स ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है.
पुलिस ने शुरू की जांच
वर्षा यादव मामडिया ठठर गांव की रहने वाली हैं. धमकी मिलने के बाद से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है. वही वर्षा ने कॉल की रिकॉर्डिंग भी की थी. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.