रेवाड़ी: गांव ढाणी ठेठरबाढ़ में सेल्फी लेने के चक्कर में दो दोस्तों की जलघर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीसरे साथी को डूबने से बचा लिया गया. एक मृतक साथी राजस्थान से अपनी बहन के पास दो दिन पूर्व ही आया था. बृहस्पतिवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक 20 साल का कृष्ण अपने दोस्त सचिन और अजय के साथ गांव के ढाणी ठेठरबाढ़ के जलघर पर घूमने निकला था. जहां जलघर पर सेल्फी लेते समय कृष्ण का पैर अचानक फिसल गया और वो उसमें जा गिरा. उसे बचाने के लिए सचिन और अजय ने भी छलांग लगा दी. लेकिन अजय तो जैसे-तैसे बाहर निकल आया. लेकिन कृष्ण और सचिन डूब गए.