हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फर्जी रोड टैक्स कार्यालय खोलकर वाहन चालकों और सरकार को लगा रहे थे चूना, दो आरोपी गिरफ्तार - रेवाड़ी में फर्जी रोड टैक्स कार्यालय

रेवाड़ी पुलिस ने फर्जी रोड टैक्स कार्यालय खोलकर लोगों को चूना लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

fake road tax office in rewari
fake road tax office in rewari

By

Published : May 6, 2023, 9:43 AM IST

रेवाड़ी पुलिस ने फर्जी रोड टैक्स कार्यालय खोलकर वाहन चालकों को चूना लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने धारुहेड़ा क्षेत्र में तीन फर्जी कार्यालय खोल रखे थे. जिसके जरिए आरोपी वाहन चालकों से रोड टैक्स वसूलकर मोटी चांदी कूट रहे थे. नूंह के मालहाका गांव निवासी जफरू ने धारुहेड़ा पुलिस को इस बारे में शिकायत दी थी.

शिकायत में उसने कहा था कि उसने धारुहेड़ा क्षेत्र के निखरी गांव स्थित कार्यालय से 19 अप्रैल को 3200 रुपये रोड टैक्स जमा करवाकर रसीद ली थी. 30 अप्रैल को वो जब धारुहेड़ा के भिवाड़ी मोड से गुजर रहा था, तो आरटीओ ने टैक्स के कागजातों की जांच की. जांच में पता चला कि उसके द्वारा जमा कराए गए 3200 रुपये का रोड टैक्स सरकार के खाते में जमा ही नहीं हुआ. जांच में रसीद भी फर्जी पाई गई.

इसके बाद आरटीओ ने जफरू पर रोड टैक्स नहीं भरने पर 10200 रुपये का जुर्माना लगाया. पुलिस को दी शिकायत में जफरू ने बताया कि जिसने उसकी गाड़ी का टैक्स काटा था. वो राजस्थान के झुंझुनू के नरसिंहपुर का निवासी विक्रम है. जफरू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए रसीद पर अंकित मोबाइल फोन नंबर के आधार पर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने फिरोजका मेव निवासी लोकेन्द्र और यूपी निवासी कुलदीप को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें- लाठी डंडों से पीटकर युवक की हत्या का मामला, वारदात में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार

जांच में पता चला कि रोड टैक्स जमा कराने के कार्यालय खोलकर ये वाहन चालकों से रुपये वसूल रहे थे. इन्होंने निखरी के साथ धारूहेड़ा और आसलवास में फर्जी कार्यालय खोल रखे थे. धारुहेड़ा थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details