हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में तीन मंजिला इमारत झुकी, बड़ा हादसा टला

रेवाड़ी में एक तीन मंजिला इमारत अचानक झुक गई. जिसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन ने इलाके को खाली कराकर राहत कार्य शुरू कर दिया है.

three storey building tilted due to water leakage in rewari
रेवाड़ी में तीन मंजिला इमारत झुकी, बड़ा हादसा टला

By

Published : Nov 14, 2020, 7:57 PM IST

रेवाड़ी: आज दीपावली का पावन पर्व है और लोग बाजारों में खरिददारी करने में व्यस्त हैं. रेवाड़ी के मेन बाजार स्थित पुरानी सब्जी चौक पर बनी एसके गारमेंट की तीन मंजिला इमारत का पिलर धंसने से इमारत एक तरफ झुक गई. गनीमत रही कि इमारत गिरी नहीं. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इमारत झुकने की वजह से आस पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

दरअसल शनिवार करीब दोपहर 2.00 बजे मेन बाजार स्थित एक तीन मंजिला इमारत का पिलर और इमारत ने अपनी जगह छोड़ दी. जिसके चलते इमारत के बगल से गुजर रहे बिजली के तारों में चिंगारियां उठने लगी. चिंगारी उठते देख बाजार में भगदड़ मच गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी व राहत टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया.

रेवाड़ी में तीन मंजिला इमारत झुकी, बड़ा हादसा टला

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अजय सिक्का ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से इमारत के आसपास का सारा बाजार बंद करा दिया है. वहीं आस-पास के लोगों को भी वहां से हटा दिया है. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के साथ अन्य विभाग भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं. राहत कार्य चलने के चलते शहर की बिजली बाधित रहेंगी.

वहीं मार्केट प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि इस इमारत में बने पानी के टैंक में काफी समय से रिसाव हो रहा था. जिसकी वजह से पिलर बैठ गया और दुकान सड़क साइड बिजली की पोल के साथ झुक गई. उन्होंने बताया कि जिस समय ये इमारत झुकी. उस समय एक दर्जन से अधिक लोग दुकान में खरिददारी कर रहे थे और दिवाली का दिन होने की वजह से बाजारों में भीड़ भी उमड़ी हुई थी.

ये भी पढ़ें:सरकार ने दिवाली से पहले किया था पेमेंट का वादा, ये किसान अभी भी हैं इंतजार में

ABOUT THE AUTHOR

...view details