हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जनरल स्टोर से 1.57 लाख की नगदी, लाखों के आभूषण व 10 किलो घी चोरी - जाटूसाना थाना पुलिस

रेवाड़ी में चोरी (theft in rewari) का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने जनरल स्टोर में सेंध लगाई. चोर स्टोर से 1.57 लाख रुपये की नकदी और 10 किलो घी चोरी कर फरार हो गए.

theft in rewari
theft in rewari

By

Published : Dec 6, 2022, 10:09 PM IST

रेवाड़ी: मंगलवार को रेवाड़ी में चोरी (theft in rewari) का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने जनरल स्टोर में सेंध लगाई. चोर स्टोर से 1.57 लाख रुपये की नकदी और 10 किलो घी चोरी कर फरार हो गए. जाटूसाना थाना पुलिस को दी शिकायत में खुशपुरा गांव के शिव कुमार ने बताया कि वो शाम को जनरल स्टोर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था.

इस बीच चोर जनरल स्टोर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. चारों ने गल्ले का ताला तोड़कर 7 हजार रुपये और अलमारी की तिजोरी को तोड़कर 1.50 लाख की नकदी चुराकर फरार हो गए. चोरों ने एक बक्से से सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की एक जोड़ी पाजेब, अंगूठी, देसी घी का 10 किलो का टीन चोरी कर फरार हो गए. जब चोरी अहसास होती ही परिजनों की आंख खुली तो चोर खेतों के रास्ते से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- एक ही बाइक पर जा रहे थे 5 युवक, खड़े ट्रॉले से टकराकर 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस (jatusana thana police) के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी की तलाश जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के सामान की रिकवरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details