रेवाड़ी :रेवाड़ी में पुलिस जवान के घर चोरी हो गई. जानकारी के मुताबिक ये दिल्ली पुलिस के जवान के घर हुई है. चोर लाखों रुपये सामान की चोरी कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि चोर जवान के घर से 50 ग्राम से ज्यादा सोने के आभूषण और कैश चोरी कर लिए हैं. वारदात के वक्त पूरा परिवार दिल्ली में था. जाटूसाना थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मुसेपुर गांव रेवाड़ी के निवासी रमेश कुमार दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं. नौकरी के चलते वह परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते हैं. मुसेपुर में उनका पुश्तैनी मकान है. जिस पर उन्होंने ताला लगाया हुआ था. कुछ समय पहले वह मकान में आए भी थे. बीते शनिवार को उन्हें पता चला कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है.
वह खुद गांव में पहुंचे और घर को चेक किया तो सारा सामान बिखरा मिला. इतना ही नहीं घर के अंदर रखा 25 ग्राम सोने का हार, 15 ग्राम की सोने की चेन, 2 सोने की अंगुठी, 3 जोड़ी सोने को टॉप्स, कानों की बाली के अलावा चांदी के आभूषण व 15 हजार रुपये कैश गायब मिले. इनमें 50 व 100 के नोटों की माला भी शामिल थी.