CRPF की जवानों पर हुए हमले के बाद लोगों का खून मार रहा उबाल, बोले- सेना को पूरी छूट दे मोदी सरकार - anger
CRPF की जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद हर किसी का खून उबाल मार रहा है और लोग ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी में आतंक के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन ने आज आंदोलन का रूप ले लिया.
जूते-चप्पलों से पीट कर पाक का पुतला फूंका
शहादत का बदला लो सरकार
वहीं गुस्साए लोगों का कहना है कि आतंकियों की ओर से कायरतापूर्ण हमला किया गया है, उस पर देश को जल्द ही ठोस निर्णय लेने की जरूरत है. पीएम मोदी को चाहिए कि वो सेना को पूरी तरह से छूट दे दें. हमारे जितने जवान शहीद हुए हैं. उससे 10 गुना ज्यादा लोग वहां मरने चाहिए.