रोहतक: टांकड़ी गांव में एक व्यक्ति के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने कुछ ही घंटो में सुलझा लिया (Murder In Rewari ) है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों की शिनाख्त अजय और अंकित के रूप में हुई है.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बावल पुलिस को सूचना मिली थी कि टांकडी गांव के पहाड़ी इलाके में एक अधजली लाश पड़ी हैं. मिली सचना के आधार थाना पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. इसके बाद शाम को डायल 112 पर सुचना प्राप्त हुई कि जलियावास में एक किराए के मकान में रह रही एक 16 साल की नाबालिग लड़की और 2 लड़के रह रहे हैं. लड़की का कहना है कि अंकित और अजय नाम के लड़कों ने उसके पिता राजू की हत्या कर दी है.
इस बात की सूचना पाते ही पुलिस लड़की के पास पहुंची और पूछताछ की. इस दौरान लड़की ने बतलाया कि उसकी मां का देहांत करीब डेढ़ साल पहले हो गया था. इसके बाद यूपी के फिरोजपुर जिले के जरारा गांव के रहने वाले अजय और अंकित मेरे पिता की दूसरी शादी करवाने के लिए गांव से रेवाड़ी के जलियावास में लेकर आए थे. इसके बाद 27 जनवरी को वे लड़की को कमरे पर छोड़कर राजू को साथ लेकर चले गए. आरोपियों ने लड़की से कहा था कि तेरे पिता को लडकी दिखाने ले जा रहे है. अगर पसंद आ जाएगी तो उसे भी दिखा देगें.