हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में फिर गरजे सफाईकर्मी, अनिल विज का घेराव करने की दी चेतावनी - रेवाड़ी सफाई कर्मचारी प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने रेवाड़ी में दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की गई है. इसके बाद 8 नवंबर को अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज के आवास का घेराव किया जाएगा.

sweepers started two day hunger strike in rewari
रेवाड़ी में मांगों को लेकर फिर गरजे सफाईकर्मी, अनिल विज का घेराव करने की दी चेतावनी

By

Published : Oct 28, 2020, 7:03 PM IST

रेवाड़ी:नगर पालिका कर्मचारी संघ और सरकार के बीच कर्मचारियों की मांगों को लेकर कई बार सहमति बन चुकी है, लेकिन बावजूद इसके सरकार कर्मचारियों की मांगों पर अमल नहीं कर रही है. जिससे कर्मचारियों में ना सिर्फ रोष है बल्कि वो लगातार धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

इसी कड़ी में अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने रेवाड़ी में दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की गई है. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि आज भूख हड़ताल का पहला दिन है, दो दिनों तक वो भूख हड़ताल करेंगे. इसके बाद 8 नवंबर को अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज के आवास का घेराव किया जाएगा. अगर सरकार फिर भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो वहीं से आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी.

रेवाड़ी में फिर गरजे सफाईकर्मी, अनिल विज का घेराव करने की दी चेतावनी

ये है कर्मचारियों की मांगें:

  1. ठेकेदारी प्रथा को खत्म करना
  2. सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना
  3. समान काम-समान वेतन देना
  4. कोरोना काल में जोखिम भत्ता दिया जाए

ये भी पढ़िए:यमुनानगर: पिस्टल दिखाने के मामले में अर्जुन सिंह ने दी सफाई, बोले- बेटे से हुई मारपीट

नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य सचिव नरेश कुमार मलकट ने बताया कि दो दिन चलने वाली भूख हड़ताल के बाद वो 8 नवंबर को अनिल विज का अंबाला में घेराव करेंगे. सरकार ने उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया तो वो वहीं से आंदोलन की घोषणा कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details