रेवाड़ी:बावल औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर छह स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में सोमवार की दोपहर को अचानक आग लग गई. जिससे कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कंपनी का एक कर्मचारी हादसे में मामूली रूप से जख्मी हो गया.
मल्टीनेशनल कंपनी में अचानक लगी आग, एक कर्मचारी जख्मी जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-6 स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी के पेंट शॉप डिपार्टमेंट की चिमनी में अचानक आग लग गई. अचानक लगी आग के कारण कंपनी में कार्य करने वाले श्रमिकों में भगदड़ मच गई, लेकिन कंपनी प्रबंधक की सूझबूझ से सभी कर्मचारियों को सुरक्षित समय रहते बाहर निकाल लिया गया.
ये भी पढे़ं-मोहाली: टक्कर के बाद कारों में लगी आग, दो लोग गंभीर रूप से घायल
इस दौरान कंपनी के फायर फाइटर मेंबर राजेश का आग बुझाते समय सीढ़ी से पैर फिसल गया और वो नीचे गिर गया. जिससे वो जख्मी हो गया. घायल अवस्था में राजेश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब स्टेबल बताई जा रही है.
बता दें कि 600 कर्मचारियों वाली इस मल्टीनेशनल कंपनी में गाड़ियों के साइलेंसर बनाने का काम किया जाता है. आग की सूचना के बाद कसोला थाना पुलिस और रेवाड़ी बावल से दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढे़ं-यमुनानगर में धूं-धूं कर जली कार, देखें वीडियो