हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

SUCI ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, रेवाड़ी की दो विधानसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी - haryana news in hindi

एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोक दी है. एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने रेवाड़ी की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

SUCI ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

By

Published : Sep 14, 2019, 7:05 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने में अब कुछ ही वक्त बचा है, जिसके चलते तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में अभी से जोर आजमाइश तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा के चुनावी रण में RPI ने ठोकी ताल, रामदास अठावले ने किया10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

18 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया

प्रदेश की सत्तारूढ़ राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने वालों में टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है. इनेलो पार्टी से अलग हुई जननायक जनता पार्टी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर पत्ते खोल दिए हैं तो वहीं एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश के 10 जिलों की 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

SUCI ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें वीडियो

बीजेपी सरकार को घेरा

रेवाड़ी के एक रेस्तरां में आयोजित पत्रकार वार्ता में कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा कि एसयूसीआई वैचारिक सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है, जो कि प्रदेश में चरम सीमा पर पहुंच चुकी महंगाई, बेरोजगारी, महिला अपराध, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों की दुर्दशा और रेवाड़ी जिला के मनेठी में लंबित एम्स निर्माण जैसे अहम मुद्दों को लेकर विधानसभा चुनावों में जनता के बीच जाएगी. पार्टी नेताओं ने कहा कि हरियाणा अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. वहीं औद्योगिक क्षेत्रों की बात की जाए तो बड़ी तेजी से कर्मचारियों की छंटनी कर शटडाउन किया जा रहा है.

रेवाड़ी की दो विधानसभा पर उतारे उम्मीदवार, जानें नाम

एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि रेवाड़ी जिले की 3 सीटों में से पार्टी केवल 2 सीटों पर ही उम्मीदवार मैदान में उतार रही है, जिनमें रेवाड़ी सीट से नरेश कुमार तुर्कियावास और कोसली सीट से रामफल भाकली पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details