रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक 12वीं के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो (student died in road accident in rewari) गई. मंगलवार को औद्योगिक कस्बा बावल में एक प्राइवेट बस ड्राइवर बाइक सवार 12वीं के छात्र पर बस चढ़ा दी. हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रेवाड़ी-बावल मार्ग में जाम लगा दिया. 2 घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोला गया.
मृतक छात्र विकास गुरुग्राम के पातली का रहने वाला है. उसकी उम्र लगभग 19 साल की बताई जा रही है. विकास बावल कस्बे के तिहाड़ा गांव में अपने मामा के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार को वह तिहाड़ा से पातली जाने के लिए बाइक लेकर निकला था. बावल में बिजली बोर्ड के सामने पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने उसे कुचल दिया. हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई.
रेवाड़ी में प्राइवेट बस ने 12वीं के छात्र को कुचला घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने रेवाड़ी-बावल मार्ग जाम कर (People protest on Rewari Bawal road) दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन लोग आरोपी चालक को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे. सूचना के बाद बावल के एसडीएम संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बस को भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम खोल दिया.
करीब 2 घंटे तक लगे जाम की वजह से रेवाड़ी-बावल रोड पर वाहनों की कतारें लग गई. तिहाड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि विकास अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी एक छोटी बहन है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बावल स्थित सामुदायिक केन्द्र भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में (Road accident in Rewari) जुटी है.
यह भी पढ़ें-Road Accident in Panipat: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, 9 महीने की बच्ची गंभीर रूप से घायल