हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शीतल ने फिलीपींस में गाड़े झंडे, कराटे चैंपियनशिप में मेडल जीतने के बाद लौटी घर - championship

हरियाणा की बेटियों में छिपी प्रतिभा का आज भी कोई सानी नही है. इसी कड़ी में जिला रेवाड़ी के बववा गांव की होनहार बेटी शीतल ने हाल ही में फिलीपींस में हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिपमें 55 किलोभार कराटे में सिल्वर मेडल जीतकर गांव का ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया कर दिया है.

शीतल, कराटे चैंपियन

By

Published : Feb 13, 2019, 10:45 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा की बेटियों में छिपी प्रतिभा का आज भी कोई सानी नही है. इसी कड़ी में जिला रेवाड़ी के बववा गांव की होनहार बेटी शीतल ने हाल ही में फिलीपींस में हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिपमें 55 किलोभार कराटे में सिल्वर मेडल जीतकर गांव का ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया कर दिया है. हालांकि उसे इस बात का अफसोस है कि वह एक पवाइंट से स्वर्ण जीतने से चूक गई. फिर भी इस बेटी ने देशवासियों से वादा किया कि वह अगली बार कड़ी मेहनत कर स्वर्ण जरूर हांसिल करेगी.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि शीतल ने अपने करियर की शुरुआत जयपुर से गोल्ड जीतकर की. जयपुर में हुई दूसरी प्रतियोगिता में देश की 150 टीमों में हिस्सा लिया, जहां शीतल ने पूरे भारत में कांस्य और गोल्ड दो मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया. खेल जगत में लगातार बढ़त बनाते हुए शीतल ने धारूहेड़ा, फरीदाबाद, गाजियाबाद व कोलकाता में भी गोल्ड जीतकर हरियाणा का नाम देश में रोशन कर चुकी हैं.


फिलीपींस से सिल्वर लेकर अपने गांव लौटी इस बेटी का ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. शीतल की मां की मानें तो उसने कभी बेटी और बेटे में फर्क नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमेशा उन्होंने अपनी बेटी को उत्साहित किया, ताकि वह देश के लिए गोल्ड जीत सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details