रेवाड़ी: अचानक बरसात और ओलावृष्टि के कारण सोमवार को मौसम सर्द रहा. वहीं घने कोहरे की वजह से शहर भी सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आया. मार्च महीने में तेज धूप लोगों के जहां पसीने छुड़ा दिया करती थी लेकिन इस साल मार्च में सर्दी पड़ रही है.
रेवाड़ी में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और वाहनों को दिन के वक्त लाइट जलाकर चलने पर मजबूर होना पड़ा. लोगों के अनुसार जंगल और पहाड़ों को मनुष्य द्वारा लगातार काटा जा रहा है. जिसकी वजह से प्रकृति में बदलाव हो रहा है.