हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मार्च के महीने में भी रेवाड़ी में कोहरा छाने से लोग हैरान - Rewari latest news

रेवाड़ी में हुई बरसात व ओलावृष्टि के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है. जहां मार्च के महीने में तेज धूप निकलती थी. वहीं इस बार घने कोहरे की वजह से शहर सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आया.

Shadow fog in Rewari in month of March
रेवाड़ी में कोहरा

By

Published : Mar 2, 2020, 12:30 PM IST

रेवाड़ी: अचानक बरसात और ओलावृष्टि के कारण सोमवार को मौसम सर्द रहा. वहीं घने कोहरे की वजह से शहर भी सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आया. मार्च महीने में तेज धूप लोगों के जहां पसीने छुड़ा दिया करती थी लेकिन इस साल मार्च में सर्दी पड़ रही है.

रेवाड़ी में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और वाहनों को दिन के वक्त लाइट जलाकर चलने पर मजबूर होना पड़ा. लोगों के अनुसार जंगल और पहाड़ों को मनुष्य द्वारा लगातार काटा जा रहा है. जिसकी वजह से प्रकृति में बदलाव हो रहा है.

मार्च महीने में रेवाड़ी में छाया कोहरा, लोग हैरान

पहले जहां मार्च महीने में तेज धूप पड़ती थी और लोगों के पसीने निकलते थे. वहीं आज इसका बिल्कुल उलट हो रहा है. मार्च महीने में इतनी घनी धुंध पड़ रही है कि मानो पूरा शहर सफेद चादर में लिपटा हुआ हो. घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से करीब आधा से 40 मिनट की देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें-गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details