रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दो दिन पहले सेक्टर-4 से 6.70 लाख रुपये की डकैती का मामला सामने आया था. लेकिन, पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो ये कहानी झूठी निकली. रेवाड़ी डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने पत्रकारों से बातचीत कर इस झूठी कहानी का पर्दाफाश किया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में मिला राजस्थान के युवक का शव, 4 दिन से था लापता, जानें पूरा मामला
डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि, रेवाड़ी में लड़की ने खुद ही अपने नशेड़ी ब्वॉयफ्रेंड को 5 लाख रुपये दिए थे. लेकिन, नशेड़ी युवक बार-बार लड़की को उसके साथ दोस्ती बनाए रखने की धमकी देता रहा. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
डीएसपी ने बताया कि आरोपी संस्कार मयूर बिहार रेवाड़ी का रहने वाला है. आरोपी का नाम तो संस्कार है, लेकिन इसका काम और कर्म दोनों संस्कारहीन है. आरोपी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीसीए की पढ़ाई की है. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते ही संस्कार नशा करने लगा था. धीरे-धीरे उसे नशे की आदत लग गई. एक साल पहले उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान की कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत महेश कुमार की बेटी से हो गई थी. युवक और युवती के बीच काफी लंबी बातचीत होने लगी और दोनों दोस्त बन गए. जिसके बाद ये दोनों कई बार आपस में मिले.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में बाइक चोरी: शादी समारोह की पार्किंग से चंद सेकेंड में चुराई बाइक, सीसीटीवी में कैद वारदात
मिलने के कुछ दिन बाद ही आरोपी युवक लड़की पर पैसे देने का दबाव बनाने लग गया था. आरोपी युवक लड़की से पैसे नशा करने के लिए मांगता था. डीएसपी ने बताया कि आरोपी युवक लड़की को लगातार परेशान करने लगा और पैसों की डिमांड करने लगा. आरोपी युवक लड़की को धमकी देने लगा कि वो फ्रेंडशिप के बारे में लड़की के परिजनों को बता देगा. जिसके चलते लड़की ने 7 जुलाई को अपने ब्वॉयफ्रेंड संस्कार को घर पर बुला लिया. लड़की ने घर के पीछे जाकर लड़के को एक पॉलिथीन में 5 लाख रुपये दिए.
घर पर जब कोई नहीं था तो लड़की ने लड़के को पैसे दे दिए. जिसके बाद लड़की घबरा गई और उसने घर पर चोरी होने की झूठी कहानी बना दी. जिसके बाद पुलिस को इस मामले की रिपोर्ट दी गई. जब लड़की ने पुलिस को ये सारी कहानी बताई तो पुलिस ने इस मामले में जांच की. जिसमें जांच के बाद एक के बाद एक कड़ी खुलती गई और पुलिस ने लड़की के झूठ का पर्दाफाश किया. अब इस मामले में आईपीसी की धारा- 384 के तहत कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. 5 लाख रुपये की रिकवरी भी कर दी गई है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. - नरेंद्र सांगवान, DSP
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में कार चोरी: बीजेपी नेता के घर के पास चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, सामने आया सीसीटीवी फुटेज