हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर पर स्कूली छात्राओं ने जताई खुशी, बोले- अब कर रहे सुरक्षित महसूस - public reaction on hyderabad police encounter

शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने के आरोपियों को एनकाउंटर में मार दिया. इसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं रेवाड़ी के छात्रों ने भी आरोपियों के एनकाउंटर पर खुशी जताई.

हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर
हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर

By

Published : Dec 6, 2019, 7:02 PM IST

रेवाड़ी:हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद उसे जिंदा जलाने को लेकर पूरा देश न्याय की मांग कर रहा था. शुक्रवार सुबह जब चारों आरोपियों को वारदात वाली जगह पर निशानदेही के लिए ले जाया गया तो आरोपियों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाने का प्रयास किया.

हैदराबाद पुलिस ने इसी दौरान चारों आरोपियों को एनकाउंटर कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों की मौत की खबर सुनते ही देशभर में हैदराबाद पुलिस की प्रशंसा होने लगी और हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारों से 6 दिसंबर की सुबह गूंज उठी.

हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर पर स्कूली छात्राओं ने जताई खुशी, देखें वीडियो

वहीं रेवाड़ी के विकास नगर स्थित निजी स्कूल के छात्रों ने भी हैदराबाद पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाए. साथ ही डीजे की धुन पर जमकर डांस किया.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

स्कूली बच्चों ने आतिशबाजी कर आरोपियों की मौत का जश्न मनाते हुए कहा कि जो काम आज हैदराबाद पुलिस ने किया है, वो तारीफ के काबिल है. बाकी राज्यों की पुलिस को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए ताकि ऐसे लोगों में खौफ पैदा हो सके.

गौरतलब है कि महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. चारों आरोपियों ने गैंगरेप के बाद महिला की हत्या कर दी थी. तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर की पुष्टि की है. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी तेलंगाना पुलिस को नोटिस भेजा है. इस पर साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा, हम इसका जवाब देंगे, जो कोई भी संज्ञान लेता है, राज्य सरकार, एनएचआरसी, सभी संबंधितों को इसका जवाब भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details