रेवाड़ी: रेलवे प्रोटेक्शन पुलिस (Railway Protection Police Rewari) ने राजस्थान के सीकर जिले से किडनैप हुए पांच नाबालिग बच्चों को सहकुशल रेवाड़ी जंक्शन से बरामद (five children recovered from rewari) किया है. सीकर पुलिस ने रेवाड़ी आरपीएफ को बच्चों के अपहरण की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर स्टेशन से बच्चों को बरामद कर लिया. रेवाड़ी पुलिस ने पांचों बच्चों को सीकर पुलिस के हवाले कर दिया है.
रेवाड़ी आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान ने बताया कि 21 अप्रैल को सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाना से ASI सोहनलाल ने आरपीएफ रेवाड़ी को सूचना दी कि सीकर कस्बे से 5 बच्चों का अपरहण (5 children kidnapped in Rajasthan) हुआ है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. सीकर पुलिस ने सूचना दी कि उन्हें खबर मिली है कि अपहरणकर्ता बच्चों को सीकर रेलवे स्टेशन से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के लिए पैसेंजर गाड़ी में लेकर गया है.